Waaree Energies शेयर में दिखने वाला है Bullish ट्रेंड, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस

Waaree Energies शेयर में दिखने वाला है Bullish ट्रेंड, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस
Waaree Energies शेयर में दिखने वाला है Bullish ट्रेंड, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस
WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

देश की जानी-मानी सोलर एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भरोसा जताया है। फर्म ने इस शेयर को Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 4,000 रुपये तय किया है। वहीं, रिपोर्ट के बुल केस परिदृश्य में कंपनी के शेयर 5,895 रुपये तक जा सकते हैं, यानी मौजूदा स्तरों से लगभग 75% की तेजी संभव है।

Waaree Energies की बाजार में स्थिति

वारी एनर्जीज के पास कुल 5.4 गीगावॉट सेल उत्पादन और 16.1 गीगावॉट मॉड्यूल क्षमता है। यह इसे भारत के सोलर सेक्टर में अग्रणी कंपनियों में शामिल करती है। अमेरिका में भी कंपनी के पास 2.6 गीगावॉट की विनिर्माण सुविधा है। भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी मॉड्यूल्स में 21.6% और सेल सेगमेंट में 13.3% है। इस मजबूत उपस्थिति के कारण कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे बढ़ी हुई है।

वारी एनर्जीज विस्तार की नई योजनाएं

Waaree Energies ने भारत सरकार की “अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ सेल मैन्युफैक्चरर्स” नीति के तहत अपने घरेलू सेल प्लांट्स को समय से पहले तैयार किया। अब अमेरिका में भी वारी एनर्जीज अपने उत्पादन संयंत्र की क्षमता 2.8 गीगावॉट से बढ़ाकर 4.2 गीगावॉट करने की प्रक्रिया में है। यह विस्तार वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे कंपनी को अमेरिकी बाजार में बड़ी बढ़त मिलने की संभावना है।

Also Read:  इस ₹9 के Penny Stock पर ग्लोबल ब्रोकरेज हुए Super Bullish! मिल सकता है 50% तक का दमदार रिटर्न

Waaree Energies की मजबूत ऑर्डर बुक

WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

मोटिलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी के पास फिलहाल 47,000 करोड़ रुपये की बड़ी ऑर्डर बुक है, जो आने वाले समय में उसके वित्तीय प्रदर्शन को सहारा देगी। वित्त वर्ष 2026 तक वारी एनर्जीज का EBITDA 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी का EBITDA लगभग 43 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) 40 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ सकता है।

वारी एनर्जीज की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ

ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि वारी एनर्जीज की संपूर्ण सोलर वैल्यू चेन में मौजूदगी इसे एक “इंटीग्रेटेड प्लेयर” बनाती है। इसका अर्थ है कि कंपनी सोलर इंडस्ट्री के हर चरण में शामिल है — उत्पादन, असेंबली और सप्लाई तक। यह विशेषता आने वाले वर्षों में इसकी आय को गति दे सकती है। FY28 तक कंपनी की कुल आमदनी में इसके नए व्यवसायों का योगदान लगभग 15% रहने की उम्मीद है।

Also Read:  NTPC Green Energy Share Price Target 2025 to 2030

Waaree Energies शेयर की बाजार में ताज़ा स्थिति

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट आने के बाद, 7 नवंबर के कारोबार में Waaree Energies का शेयर 3,273 रुपये पर पहुंचा। पिछले छह महीनों में इस कंपनी के शेयर में करीब 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अपने 1,503 रुपये के आईपीओ मूल्य से अब तक यह शेयर 130% से भी ज्यादा चढ़ चुका है। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की विकास रफ्तार और विस्तार योजनाएं निवेशकों के लिए इसे एक मजबूत लंबी अवधि का अवसर बना सकती हैं।

WhatsApp Group 1 Join Now
WhatsApp Group 2 Join Now

(यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यहां दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना उचित होगा)

Similar Posts